लखनऊ: नॉएडा के सेक्टर 11 में विगत दिनों एक LED बल्ब बनाने वाली कंपनी में आग लग जाने के कारण उसमें फंस कर 6 लोगों की ज़िंदा जलकर मौत हो गयी थी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मामला दर्ज कर शुरूआती जांच तत्काल ही शुरू कर दी थी। वहीँ आज इसको लकर एक कमिटी भी गठित कर दी गयी है, जो जल्दी जाँच पूरी कर मामले का खुलाशा करेगी।
LED बल्ब कंपनी में लगी आग और आग में 6 लोगों के ज़िंदा जलकर मौत की जाँच को लेकर आज बड़े स्तर पर नॉएडा के अपर जिलाधिकारी कुमार विनीत सिंह की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई। इस कमेटी में नगर पुलिस अधीक्षक दिनेश यादव, नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक उद्योग, मुख्य अग्निशमन अधिकारी गौतमबुद्धनगर सहित कई बड़े अधिकारियों को शामिल किया गया है। इन अधिकारीयों की देखरेख में भीषण अग्निकांड की जाँच की जायेगी। इस संबंध में जिला अधिकारी ने बताया कि जांच टीम को आदेशित किया गया है कि वे एक सप्ताह के अंदर अपनी पूरी रिपोर्ट सौंपे।
मालूम हो कि नोएडा सेक्टर-11 स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी में भीषण आग लगने से बुधवार को महिला अधिकारी सहित छह लोगों की मौत हो गई। इनमें से महिला अधिकारी समेत चार लोगों की पहचान उनकी अंगूठी और कड़े आदि से कर ली गई। बुरी तरह जलने से दो शव की पहचान नहीं हो सकी थी।