बालूमाथ: सरकार के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बालूमाथ प्रखंड कार्यालय स्थित मनरेगा भवन में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित पंचायत सेवकों व रोजगार सेवकों को संबोधित करते हुए बालूमाथ बीडीओ कृतिबाला लकड़ा ने कहा कि पंचायतों को चुस्त दुरुस्त रखने तथा राजस्व वसूली पर पंचायत प्रतिनिधि एवं मुखिया को विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि जिन पंचायतों में बालू घाट है । वहां के पंचायतों के मुखिया अपने कार्यकारणी की बैठक में बालू घाटों से ट्रेक्टरों तथा ट्रकों के द्वारा बालू उठाव में टैक्स वसूली की सीमा तय कर सरकार के खजाने में टैक्स जमा करें। शहरों तथा पंचायतों में बस स्टैंड, आॅटो स्टैंड, सायकल स्टैंड से भी पंचायत द्वारा टैक्स वसूला जाये। पंचायतों में जो सोलर स्ट्रीट लाइट लगायी गयी है। जिससे लाभांवित घरों से प्रत्येक दिन 2 रुपया दर से टैक्स वसूली पंचायत के प्रतिनिधी कार्यकारणी की बैठक में तय कर वसूली करें ताकि पंचायतों का विकास हो सके मौके पर एइ दिनेश कुमार , जेई निर्मल कुमार मोदी, कृषि पदाधिकारी प्रभात भगत, पंचायत सेवक सह पंचायती राज प्रभारी गोपाल नाथ सिंह, नाजिर मनोज प्रसाद चंद्रवंसी सहित विभिन्न पंचायतो के पंचयात सेवक एवं रोजगार सेवक मौजूद थे।
Previous Articleअमित शाह और पीयूष गोयल से मिले सीएम
Next Article 29 का निष्पादन प्रथम माह में ही: अमित खरे