सारावाक:  भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल मलेशिया ओपन के पहले दौर में हार कर बाहर हो गईं हैं। जबकि पुरुषों के वर्ग में अजय जयराम ने जीत के साथ शुरुआत की है। सायना को पहले दौर में जापान की अकाने यामाकुची ने मात दी। वहीं, जयराम ने पहले दौर में चीन के किआओ बिन को मात देते हुए दूसरे दौर में जगह बनाई।

सायना ने पहला गेम जीता था। लेकिन, इसके बादोापानी खिलाड़ी ने बाकी दो गेम जीत सायना को बाहर का रास्ता दिखा दिया। जापानी खिलाड़ी ने सायना को 19-21, 21-13, 21-15 से मात दी। यह मुकाबला 56 मिनट तक चला।

पहले दौर में जयराम ने बिन को 31 मिनट तक चले मुकाबले में सीधे गेमों में 21-11, 21-8 से मात दी।

दूसरे दौर में उनका सामना डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन और मलेशिया के डारेन लिवू के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा।

भारत को हालांकि पुरुष युगल में निराशा हाथ लगी है। मनु अत्री और बी.सुमिथ रेड्डी की जोड़ी पहले दौर में हारकर बाहर हो गई है। मनु और रेड्डी की जोड़ी को चीनी ताइपे की लियाओ कुआन हाओ और लू चिया पिन की जोड़ी ने कड़े मुकाबले में 18-21, 21-18, 21-17 से मात दी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version