इन दिनों इरान में रहने वाले तीन वर्षीय बच्चे का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह लिविंग रूम की दीवारों पर स्पाइडरमैन की तरह चढ़ता और उतरता दिखाई दे रहा है।
एक अंग्रेजी वेबसाइट में प्रकाशित खबर के अनुसार, अरत हुसैनी नामक इस बच्चे के इंस्टाग्राम पर 25 हजार से अधिक फॉलोवर हो चुके हैं। उसने महज नौ महीने की उम्र से ही दीवारों पर चढ़ने की प्रैक्टिस शुरू कर दी थी।
तीन साल का अरत दीवार पर चढ़ने के अलावा एक हाथ से पुश-अप भी करता है। इरान के मजनदारन प्रांत में रहने वाले अरत के माता-पिता कहते हैं कि उनके बेटे ने कोई भी ट्रेनिंग नहीं ली है। उन्होंने कहा, ‘वह रोजाना 10 से 20 मिनट तक केवल प्रैक्टिस करता है।’
पिता मोहम्मद ने आगे कहा कि अरत एक स्पेशल बच्चा है और मुझे पूरी उम्मीद है कि वह आगे चलकर खेलों में काफी सफल होगा।
बता दें कि अरत के ज्यादातर वीडियो उसके घर पर ही शूट किए गए हैं। कुछ वीडियो में वह सीढि़यों पर पुश-अप कर रहा है तो कई वीडियो में वह दो टीवी पर बैलेंस बनाने की कोशिश कर रहा है।