हॉलीवुड में आए दिन रिलेशनशिप बनते और बिगड़ते रहते हैं, पर इस बार कुछ खास खबर आ रही है। खबरों की मानें तो मशहूर अमेरिकन रैपर और सिंगन निकी मिनाज के पूर्व बॉयफ्रैंड सफारी सैमुएल्स के साथ उनकी नई गर्लफ्रैंड ने कुछ ऐसा किया कि उन्हें अपने इलाज के लिए कॉस्पिटल जाना पड़ा।

कहा जा रहा है कि सफारी की गर्लफ्रैंड स्टार डिवाइन ने कथित रूप से उनके साथ मारपीट की। उन्होने सफारी को इतना मारा की उन्हें हॉस्पिटल जाना पड़ा। लव एंड हिप हॉप हॉलीवुड स्टार डिवाइन ने स्नैपचैट पर एक विडियो अपलोड कर कहा कि सफारी को कुछ हो गया है, जिसके कारण उनके सिर में दर्द होने लगा है।

 

ऐसे में सभी के मन में सवाल चल रहा है कि क्या डिवादन ने सफारी के सिर पर चोट पहुंचाई है। पहले तो इसे अफवाह माना गया लेकिन फिर एक यूजर ने दावा किया कि उन्हें एक टेप मिली थी जिसमें सफारी और स्टार के बीच हॉलीवुड की सड़क पर पब्लिक में फाइट कर रहे थे।

ब्ताया गया कि उसी फाइट के दौरान स्टार ने सफारी के सिर पर पोल दे मारा। हालांकि स्टार ने अपने विडियो में सफारी के सिद दर्द की चजह नहीं बताई थी। बताया जा रहा है कि सफारी अभी हॉस्पिटल में हैं और स्टार ने बताया कि वो अब ठीक हैं। अब इसकी वजह तो नहीं पता लेकिन उनके फैंस तो यही चाहते हैं कि वो जल्दी से ठीक हो जाएं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version