बीजिंग: चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग ने जापान के एक व्यवसायिक प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक के दौरान कहा कि चीन, जापान के साथ संबंध स्थापित करने के लिए तैयार है।
ली ने जापानी हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव के पूर्व स्पीकर और जापान एसोसिएशन फॉर द प्रोमोशन ऑफ इंटरनेशनल ट्रेड (जेएपीआईटी) के वर्तमान अध्यक्ष योहियो कोने से कहा कि इस साल चीन-जापान संबंधों के सामान्य होने की 45वीं वर्षगांठ है।
ली ने कहा कि इतिहास और वास्तविकता यह दर्शाता है कि अगर दोनों पक्ष दोनों देशों के बीच चार राजनीतिक दस्तावेजों के सिद्धांतों का पालन करते हैं और शांति, मित्रता व सहयोग की दिशा की ओर मुखर रहते हैं तो चीन-जापान संबंधों के स्वस्थ और स्थिर विकास को बनाए रखा जा सकता है।
वहीं, इस दौरान कोनो ने कहा कि 60 साल पहले हुई स्थापना के बाद से जेएपीआईटी हमेशा ही जापान और चीन संबंधों के विकास को आर्थिक सहयोग के माध्यम से बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध रहा है।