भोपाल: मध्यप्रदेश में सेना की एक रेजिमेंट में प्रशिक्षण के दौरान हादसे में एक सेना के अधिकारी की दर्दनाक मौत हो गयी। हादसा डेटोनेटर के फट जाने के कारण हुआ। घटना में कई सेना के जवान घायल भी हो गये हैं।
बतादें कि घटना मध्यप्रदेश के सागर जिले में स्थित सेना के महार रेजीमेंट की है। जहाँ एक डेटोनेटर प्रशिक्षण के दौरान सेना के अधिकारी बकुल सिंह की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीँ घटना में कई जवानों के घायल होने की खबर है।
सूत्रों के मुताबिक कैंट थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह फायरिंग रेंज में जवानों को ग्रेनेड लगाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा था। बकुल सिंह द्वारा जवानों को यह प्रशिक्षण देते समय एक डेटोनेटर के फटने से जोरदार धमाका हुआ और उनकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य जवान घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए सेना के अस्पताल में भेजा गया है। घटना की जानकारी के बाद सेना के उच्च अधिकारी मौके पर पहुँचकर जाँच शुरू कर दी है।
ज्ञात हो कि ग्रेनेड फटने से मरने वाला हवलदार बकुल सिंह गुजरात का निवासी था, बकुल सिंह कमांडो कोर्स ट्रेंड होकर इंस्ट्रक्टर के रूप में तैनात था। 20 साल की सर्विस के बाद अगले माह उनका रिटायरमेंट था।