एक मासूम अपने घर से झगड़कर दिल्ली आ गई और इसके बाद उसके जो कुछ हुआ वह बेहद खौफनाक था। पहले उसके साथ दुष्कर्म किया गया फिर वह कई बार बेची गई। पुलिस ने इस मामले में एक महिला समेत उसके लिव इन पाटर्नर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अन्य आरोपियों को भी इस मामले में दबोचा है।
दक्षिण-पूर्व जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें 2 फरवरी को सूचना मिली थी कि 15 साल की मासूम को कुछ लोग जबरदस्ती ले जा रहे हैं। इसके बाद दिल्ली महिला आयोग और हजरत निजामुद्दीन थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने इस मामले में मासूम के बयान पर दुष्कर्म व अन्य धाराओं में केस दर्ज किया। मामले की जांच में सामने आया कि मासूम अक्तूबर 2016 में छत्तीसगढ़ के विलासपुर से अपने माता-पिता से झगड़कर दिल्ली आ गई थी।
यहां उसे अरमान नाम के व्यक्ति ने नौकरी और अच्छी जगह शादी करने के बहाने सराय काले खां में अपने किराये के घर ले गया। यहां उसने हसीना नाम की महिला की मदद से उसके साथ दुष्कर्म किया, हसीना अरमान की लिव-इन पाटर्नर है। इसके बाद दोनों आरोपियों ने उसे बंद कर दिया और पप्पू यादव नाम के व्यक्ति को 70 हजार रुपये में बेच दिया। पप्पू उसे सवाई माधोपुर (राजस्थान) ले गया। इसके बाद वह उसे उज्जैन ले गया जहां उसके साथ उसने जबर्दस्ती शादी की, इसके बाद वह उसे फरीदाबाद ले गया जहां वह पप्पू के साथ करीब एक महीने तक रही।
पप्पू उसका इस दौरान लगातार शोषण करता रह, जिसके बाद वह इसी साल 30 जनवरी को भागकर हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पहुंच गई। यहां उसे हसीना फिर से मिल गई और उसने उसे नशीला पदार्थ मिलाकर मोहम्मद अफरोज को कुछ पैसों के बदले दे दिया। इसके बाद अफरोज और उसके दोस्त मोहम्मद जाकिर ने मासूम के साथ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1 के पास दुष्कर्म किया। इस पर मासूम फिर से 1 फरवरी को भाग गई, जब अगले दिन फिर से भागी जहां हसीना और अफरोज उसे जबर्दस्ती ले जाने लगे। इस सबको एक बीएसएफ के जवान ने देख लिया और उसने महिला हेल्पलाइन 181 को सूचित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में सनलाइट कॉलोनी में केस दर्ज कर लिया।
इसके बाद पुलिस ने जांच के दौरान मोहम्मद अफरोज को 3 फरवरी को पप्पू यादव को 3 फरवरी को गिरफ्तार किया, वहीं मोहम्मद जाकिर को पुलिस ने निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के पास से गिरफतार किया। बाद में पुलिस ने हसीना और अरमान को भी गिरफ्तार कर लिया। पहले भी कर चुके थे ऐसे हसीना और अरमान ने पूछताछ में बताया वह इससे पहले भी एक मासूम केसाथ ऐसे ही कर चुके हैं। जिसकी पुलिस खोजबीन कर रही है। पुलिस इस मामले में अन्य आरोपियों से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस दोनों आरोपियों को कई दिनों से तलाश कर रही थी।