भारत के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने देश के महान क्रिकेट खिलाड़ियों को समर्पित गाने से संगीत जगत में कदम रख लिया है। यह गाना उन क्रिकेट खिलाड़ियों को समर्पित है, जिन्होंने इस खेल को गौरवान्वित किया है।

इसका टाइटल ‘सचिन क्रिकेटवाली बीट’ है और इस गाने के कम्पोजर शमीर टंडन हैं। इसमें सचिन तेंदुलकर और सिंगर सोनू निगम की आवाज है।

 

ये गाना तेंदुलकर के हाल ही में लांच किए गए डिजिटल प्लेटफॉम 100 एमबी का हिस्सा है।

इस गाने के बारे में सचिन ने कहा, ‘सचिन क्रिकेटवाली बीट एक बेहतरीन चीज है और इसमें बहुत सारी मजेदार चीजें हैं।

यह प्रतिभाशाली सोनू निगम के साथ अदभूत गठजोड़ है। यह विशेष रूप से मेरे नए ऐप 100एमबी के लिए बनाया गया है।’

 

सचिन ने आगे ये भी कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है जब उनके फैन्स उन्हें गाते हुए देखेंगे। उन्होंने कहा, ‘मैं आशा करता हूं कि मेरे सारे फैन्स इसका उतना ही आनंद उठाएंगे जितना मुझे इसे गाते हुए मिला है।’

सोनू निगम ने तेंदुलकर की तारीफ करते हुए कहा, ‘लोग तीन तरह के वर्ग से आते हैं- टैलेंटेड, प्रवीण और गॉडगिफ्टेड। सचिन गॉडगिफ्टेड लोगों में आते हैं। जब मैंने उन्हें गाते हुए सुना तो मैंने शमीर से कहा कि तेंदुलकर ऐसे लोगों में से हैं, जिन्हें भगवान ने कुछ असाधारण दिया है।’

बता दें कि इस गाने में तेंदुलकर ने उन सारे खिलाड़ियों ने नाम लिए हैं, जिनके साथ उन्होंने 6 वर्ल्ड कप मैच खेला है। यह म्यूजिक वीडियो एमटीवी और एमटीवी बीटस पर 3 अप्रैल से 5 अप्रैल तक उपलब्ध होगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version