मंगोलपुरी में रविवार रात गोलगप्पे नहीं खिलाने पर कुछ युवकों ने चाकू से ताबड़तोड़ 18 वार करके एक रेहड़ीवाले की जान ले ली। पुलिस ने मृतक की पहचान राजू उर्फ गोलगप्पा के रूप में की है, जो मंगोलपुरी का घोषित बदमाश था। पुलिस हत्या का मामला दर्ज करके रंजिश के कोण को भी ध्यान में रखकर छानबीन कर रही है।

पुलिस के अनुसार, 23 वर्षीय राजू परिवार सहित मंगोलपुरी आई-ब्लॉक में रहता था। कुछ समय पहले तक वह झपटमारी की वारदातें करता था। इस वजह से वह मंगोलपुरी थाने का घोषित बदमाश था। हालांकि, पिछले कुछ समय से उसने अपराध की दुनिया छोड़कर गोलगप्पे बेचना शुरू कर दिया था। वह घर से कुछ दूर पर ही रेहड़ी लगाता था। इसी इलाके में उसके पिता राधेश्याम भी गोलगप्पे की रेहड़ी लगाते थे।

रविवार रात लगभग 11.30 बजे पिता-पुत्र घर लौट रहे थे। राधेश्याम अपनी रेहड़ी लेकर आगे चल रहा था, जबकि राजू पीछे-पीछे आ रहा था। राधेश्याम ने घर पहुंचने के बाद देखा तो राजू उनके पीछे नहीं था। वह जब लौटे तो देखा कि कुछ युवक राजू पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर रहे थे। उन्हें देख हमलावर भाग निकले। राजू को गंभीर हालत में तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मरने से पहले राजू ने पिता को बताया कि आरोपी उससे गोलगप्पे मांग रहे थे। उसने गोलगप्पे नहीं होने की बात कही तो वह उसे पीटने लगे। पिटाई के दौरान ही बदमाशों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया।

दो युवकों को हिरासत में लिया
इस मामले में पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है। पुलिस का मानना है कि हत्याकांड में वह शामिल थे। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। इसके अलावा वारदात में शामिल अन्य आरोपियों को भी पुलिस तलाश रही है।

शव परिजनों को सौंपा
सोमवार को संजय गांधी अस्पताल में राजू के शव का पोस्टमार्टम किया गया। पुलिस के अनुसार, राजू के शरीर पर चाकू से 18 वार किए जाने के निशान मिले हैं। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

नशे में थे आरोपी
छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि हत्या में शामिल बदमाश उसी इलाके के रहने वाले हैं। वारदात के समय सभी नशे में थे और गोलगप्पे खाने के लिए राजू से जबरदस्ती कर रहे थे। वह पहले से राजू को जानते थे। फरार आरोपियों में से एक मंगोलपुरी का घोषित बदमाश है।

मामूली कहासुनी में ले ली जान
5 अप्रैल 2017 : मंगोलपुरी में टैटू को लेकर टिप्पणी करने से नाराज युवक ने चाकू से गोदकर पड़ोसी की हत्या की
15 मार्च 2017 : भलस्वा डेरी इलाके में पिता ने शराब पीने से रोकने पर चाकू मारकर बेटे की हत्या कर दी
13 जनवरी 2017 : मंगोलपुरी में शराब के नशे में कंधा टकराने पर युवक ने दूसरे की चाकू मारकर हत्या कर दी
28 अगस्त 2016 : पहले पानी भरने को लेकर हुए विवाद में 15 वर्षीय किशोर की पीट-पीटकर हत्या
24 जुलाई 2016 : सुल्तानपुरी में पहले पराठा लेने के विवाद में एमबीए छात्र की चाकू मारकर हत्या

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version