रविवार को जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ के एक सिपाही के साथ हुई बदसलूकी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद फ़िल्मी हस्तियां भी काफी नाराज हैं. फरहान अख्तर से लेकर अनुपम खेर तक ने इस घटना पर गुस्सा जाहिर किया हैं. दरअसल श्रीनगर में हुए चुनाव के बाद ड्यूटी से लौट रहे जवान पर कश्मीरी युवक पत्थर फेंक रहे हैं और लात मार रहे हैं. इतना सब कुछ होने के बाद भी जवान ने युवकों के खिलाफ कोई जवाबी कार्रवाई नहीं की.

इस वीडियो को देखने के बाद फरहान अख्तर ने ट्वीट करके अनुरोध किया कि ‘इस घटना के खिलाफ जल्द से जल्द एक्शन लिया जाना चाहिए.

तो वहीं अभिनेता रणदीप हुड्डा ने भी ट्वीट कर कहा कि अगर इस सैनिक ने अपनी बंदूक का इस्तेमाल किया होता तो क्या यह मानवाधिकार उल्लंघन होता? मैं बेहद नाराज हूं.

साउथ के सुपरस्टार कमल हासन ने भी ट्वीट कर इस घटना के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया हैं.

फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने भी सैनिकों की सराहना करते हुए हिदायत दी कि हमारे सैनिकों से पंगा ना ले.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version