नयी दिल्ली: सीरिया को लेकर रूस आैर अमेरिका के बीच तनातनी होने और उत्तर कोरिया के अमेरिका पर परमाणु हमला करने की चेतावनी से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने के पांच माह के उच्चतम स्तर पर पहुंचने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में पीली धातु की चमक 410 रुपये बढ़कर 29,760 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गयी।

उत्तर कोरिया तथा रूस के साथ नये सिरे से संबंधों के तल्ख होने से निवेशक सुरक्षित निवेश को तरजीह देने लगे, जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने ने अपनी गत दिवस की दो प्रतिशत की तेजी को बरकरार रखा और आज पांच माह के उच्चतम स्तर पर पहुंंच गया।

लंदन से मिली जानकारी के अनुसार, कारोबार के दौरान वहाँ सोना हाजिर 0.15 डॉलर चमककर 1,274.55 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। जून का अमेरिकी सोना वायदा भी 2.4 डॉलर चढ़कर 1,276.60 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया ने कल चेतावनी दी थी कि अगर उसे अमेरिका की तरफ से कोई उकसावा दिखा तो वह उस पर परमाणु हमला कर देगा, जिसके बाद से कोरियाई प्रायद्वीप पर तनावपूर्ण स्थिति बन गयी है। इसी बीच अमेरिका ने कल रूस पर आरोप लगाया कि वह गत सप्ताह किये गये जहरीले गैस हमले के आरोप से सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद को बचाने का प्रयास कर रहा है।

विश्लेषकों का कहना है कि इस तरह की भूराजनैतिक स्थिति और वैश्विक मंच की उथलपुथल ने सोने को बल दिया है। इस बीच लंदन में चाँदी हाजिर में भी 0.01 प्रतिशत की तेजी के साथ 18.32 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version