रजरप्पा: रजरप्पा थाना क्षेत्र के मायल रेलवे स्टेशन के समीप लारी स्थित साधु तालाब से मुरी थाना के आरपीफ की टीम ने छापामारी अभियान चलाकर 10 किवंटल आॅस्ट्रलियन फाइन कोयला बरामद किया है और उक्त कोयला को ट्रैक्टर के माध्यम से मुरी ले जा गया। बताया जाता है कि आरपीएफ मुरी थाना को गुप्त सूचना मिली थी कि लारी स्थित साधु तालाब में भारी मात्रा में आॅस्ट्रलियन कोयला रखा हुआ है। इसी को देखते हुए यह अभियान चलाया गया। वही छापामारी अभियान में शामिल टीम को राजकीय रेलवे रामगढ़ थाना के आरपीएफ रजरप्पा थाना व स्थानीय लोगों ने भी मदद किया। मदद करने वालो में आजसू पार्टी के जिला सह सचिव रमेश कुमार दांगी, लारीकला मुखिया उमेश राम नायक, बाबू करमाली आदि मौजूद थे।
क्या है मामला
पिछले 30 मार्च को लारी के सैंकड़ो ग्रामीणों ने घाटो से कोयला लादकर हलदीया जा रहे मालगाडी से आॅस्ट्रिेलयन फाइन कोयला की चोरी कर ली गयी थी। बताया जाता है की उक्त मालगाड़ी को सिंग्नल नहीं मिलने के कारण दिन के 1 बजे मुरी मायल रेलखंड के लारी फाटक के समीप रुकी हुई थी। इसी दोरान ग्रामीणों ने कुदाल व बेलचा के माध्यम से लगभग 10 किविन्तल के आसपास कोयला उतार लिए थे। और कोयला की चोरी की शिकायत मालगाड़ी के सिक्वुरीटी गार्ड ने मुरी थाना में मामला दर्ज कराया। इसी सन्हा के माध्यम से लारी में मंगलवार को छापामारी अभियान चलाकर कोयला को बरामद कर लिया गया।
क्या कहते हैं सब इस्पेक्टर
मुरी थाना के सब इस्पेक्टर वीके यादव ने बताया की मालगाड़ी से चोरी की गयी कोयला बरामद कर ली गयी है। और अज्ञात लोगों के विरुद्ध चोरी की मामला दर्ज की जाएगी। साथ ही आगे कहा की यह कोयला टाटा कंपनी की थी।
ये थे छापामारी अभियान में मौजूद
मुरी रेलवे थाना के सब इस्पेक्टर वीके यादव, एसी डी चटर्जी, एसएआई यूके सिंहए जितेंद्र मीना सहित कई आरपीएफ के जवान व स्टाफ मौजूद थे।
Previous Article10 से आॅनलाइन होगा खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड
Next Article रामजी की निकली सवारी रामजी की लीला है न्यारी…
Related Posts
Add A Comment