दुमका: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंगलवार को अमरापाड़ा के डंगरापाड़ा स्थित स्कूल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए दहाड़ लगायी। आम जन से दो टूक कहा कि जो 40 साल में नहीं हुआ, वह तीन साल में करके दिखाऊंगा। अगर तीन साल में लिट्टीपाड़ा को बदल नहीं सका, तो 2019 में वोट मांगने नहीं आऊंगा। राजनीति में झूठ बोल कर नहीं चलना चाहता हूं। ठगना भाजपा और उनकी आदत में शामिल नहीं है। सच में चीजों को बदलना चाहते हैं। पहाड़ों की तलहटी में भारी भीड़ से उत्साहित मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा
कि झामुमो मुक्त संथाल परगना बनाना है। झामुमो के शासन काल में बिचौलिये, दलाल और ठेकेदार ही हावी रहे। जनता मालिक है, आप आदेश दें, हम काम करने के लिए तैयार हैं। लिट्टीपाड़ा में भाजपा को जीत मिली, तो शायद तस्वीर बदलने में तीन साल भी नहीं लगेंगे। झारखंड को गुजरात की तरह ही विकसित राज्य बनाना चाहता हूं। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ भी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि लिट्टीपाड़ा के कलंक को मिटाना ध्येय है। यह क्षेत्र देश के सर्वाधिक पिछड़े दस में एक है। इस कलंक से इस क्षेत्र को उबारना है। इसी का नतीजा है कि योजना बनाओ अभियान की शुरुआत लिट्टीपाड़ा से की थी। इसमें आये सुझाव को बजट में शामिल भी किया गया। लिट्टीपाड़ा को हमने गोद लिया है। हर हाल में इसकी तकदीर और तस्वीर बदल कर ही दम लूंगा।

आदिम जनजाति की बेहतरी की पहल में झारखंड नंबर वन

सीएम रघुवर दास ने कहा कि आदिम जनजाति की बेहतरी और जीवन स्तर में सुधार की दिशा में कदम उठानेवाला देश का पहला राज्य झारखंड बना है। आदिम जनजाति बटालियन का गठन किया गया है। इसकी टेÑनिंग चल रही है। इसके अलावा आदिम जनजाति विकास प्राधिकार का गठन किया गया है। इसमें लिट्टीपाड़ा, पलामू और जमशेदपुर क्षेत्र के एक-एक प्रतिनिधि भी रहेंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version