लखनऊ: यूपी में समाजवादी सरकार के दौरन मंत्री रहे आजम खान के खिलाफ वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर कब्जा और घोटाले के मामले को लेकर यूपी सरकार के प्रवक्ता और मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने एक बड़ा बयाना दिया है।
मामले को लेकर योगी के सरकरा के मंत्री और आधिकारिक प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि सरकरा वक्फ बोर्ड जमीन घोटाले मामले में आजम खान पर लगे आरोपों की जांच कराएगी। हालांकि इससे पहले आजम खान ने अपने उपर लगे सभी आरोप को खारिज करते हुए बेबुनियाद करार दिया है।
आपको बता दें कि समाजवादी सरकार के दौरान मंत्री रहे आजम खान पर घोटाले का आरोप लगाते हुए शिया धर्मगुरू मौलाना कल्बे सादिक ने कहा कि वक्फ बोर्ड की संपत्तियों को बेचा गया और उन पौसों को आजम ने अपने स्कूल और यूनिवर्सिटी में लगा दिया है।
गौर हो कि यूपी में समाजवादी सरकार के दौरान आजम खान वक्फ मंत्री थे, और सीएम अखिलेश के बेहद करीबी भी रहे हैं। ऐसे में आजम पर लगे आरोपों में अगर तनिक भी सच्चाई है, तो इस मामले में उस समय के सीएम अखिलेश यादव की क्या भूमिका रही है, ये एक बड़ा सवाल है ?
मामले में आजम पर आरोप है, कि अखिलेश सरकार में मंत्री रहने के दौरान आजम खान ने पुलिस और प्रशासन की मदद से वक्फ बोर्ड की संपत्तियों बुलडोजर चलवाया, और यहां रह रहे लोगों की कॉलोनी खाली करा दी, और इस जमीन को जमीन रामपुर पब्लिक स्कूल को दे दी।