मुंबई: सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) मुंबई में अपना नया ऑफिस खोलने जा रही है। इसके उद्धाघटन के लिए सीबीएफसी के चेयरमैन पहलाज निहलानी ने फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ीं कई बड़ी हस्तियों को आमंत्रित किया है। इनमें बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का नाम सबसे ऊपर है। इतना ही नहीं, बिग बी ही इस नए ऑफिस का उद्घाटन करेंगे।

खबरों के मुताबिक, बिग बी के अलावा अक्षय कुमार, अजय देवगन, रवीना टंडन और सनी देओल भी इस उद्घाटन समारोह में नजर आने वाले हैं। सूत्रों के अनुसार इन सभी लोगों ने समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने पर पुष्टि कर दी है। इसके साथ ही समारोह में आने वाले मेहमानों की लिस्ट में कुछ विदेशी फिल्म स्टूडियोज और कुछ देसी प्रोडक्शन हाउस भी शामिल हैं।

वहीं बोर्ड के सीईओ अनुराग श्रीवास्तव और एक्स चेयरपर्सन्स आशा पारेख और अनुपम खेर भी समारोह में शामिल हो सकते हैं।

सीबीएफसी के चेयरमैन पहलाज निहलानी के मुताबिक, मुंबई के पेडर रोड पर सीबीएफसी का ये नया ऑफिस 62 साल बाद खुल रहा है। इसका पुराना ऑफिस वाकेश्वर इलाके में स्थित है। निहलानी ने ये भी बताया कि नया ऑफिस आधुनिक तौर पर कॉरपोरेट स्ट्रक्चर में तैयार किया गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version