रांची: स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने गुरुवार को देवघर परिसदन में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के क्रम में कहा कि अभी राज्य के 74 अस्पतालों को सूचीबद्ध किया गया है, जहां बीपीएल मरीजों का मुफ्त इलाज कराया जायेगा। राज्य सरकार असाध्य रोगों का मुफ्त इलाज करा रही है। इसके अंतर्गत जो भी बीपीएल कार्डधारी हैं या फिर सालाना 72 हजार रुपये की आय वाले लोग हैं, वे इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इन मरीजों को मुफ्त इलाज के साथ ही उनको आर्थिक मदद भी दी जाती है जिससे उन्हें दवाई खरीदने में मदद मिल सके। साथ ही नाजुक स्थिति वाले मरीजों के इलाज के लिए आर्थिक मदद तुरंत प्रदान करने का निर्देश दिया गया है।
श्रावणी मेला से पहले दवाइयों डाक्टरों की सूची तैयार करें
बैठक में देवघर सिविल सर्जन एससी झा के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी एवं स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे। स्वास्थ्य मंत्री द्वारा सभी पदाधिकारियों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिया गया कि श्रावणी मेला से पहले दवाइयों, डाक्टरों इत्यादि की क्या व्यवस्था है, इसकी सूची तैयार कर सौंपें, ताकि श्रावणी मेला के दौरान स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं को व्यवस्थित किया जा सके।
ताकि श्रावणी मेला में आनेवाले किसी भी श्रद्धालु को जरूरत पड़ने पर स्वास्थ्य संबंधी सुविधा उपलब्ध करायी जा सके।
Previous Articleएक जेसीबी सहित 10 ट्रैक्टर फूंके, एक बाइक भी
Next Article जीत के बाद जश्न में डूबे झामुमो कार्यकर्ता