नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली प्रचंड जीत के बाद से शुरू हुआ EVM में छेड़छाड़ का मामला अभी तक जारी है. यूपी ही नहीं बल्कि उत्तराखंड और दिल्ली MCD चुनाव में भी EVM में गड़बड़ी होने की बात कही गई. खास करके बसपा मुखिया मायावती, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, कांग्रेस पार्टी के कई नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर EVM में टेम्परिंग करवाने का आरोप लगाया है.

उसके बाद इस मामले में यह खबर आई है कि ईवीएम मशीन में गड़बड़ी को लेकर उत्तराखंड हाई कोर्ट काफी सख्त हो गया है. कोर्ट ने जांच के लिए यहां चुनाव में इस्तमाल हुई ईवीएम मशीनों को सीज करने का सख्त आदेश जारी कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक इस आदेश के बाद विपक्षियों में खुशी के लहर दौर पड़ी है. कहा जा रहा कि राज्य के विकासनगर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के नवप्रभात को बीजेपी उम्मीदवार एम.एस चौहान से हार का सामना करना पड़ा. इन दोनों के बीच कांटे की टक्कर थी.

जबकि कांग्रेस उम्मीदवार को ऐसा लगा रहा था कि उनकी जीत इस सीट से पक्की है. लेकिन उन्हें दूसरा स्थान मिला. इसीलिए उन्होंने चुनाव में दुसरे स्थान मिलने बाद कोर्ट में एक EVM गड़बड़ी को लेकर एक याचिका दायर कर दी. उसके बाद उनकी याचिका पर सुनवाई करते हुए जुडिशल मजिस्ट्रेट ने फरवरी में मतदान के लिए इस्तेमाल की गई ईवीएम को सीज करने का आदेश दे दिया है. इतना नहीं कोर्ट द्वारा भारतीय निर्वाचन आयोग, राज्य चुनाव आयोग, चीफ सेक्रटरी और जीत चुके बीजेपी उम्मीदवार को नोटिस जारी कर दिया है. जिसका जवाब इन सभी को 6 सप्ताह के भीतर देना होगा.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version