यूसुफ पठान और मनीष पाण्डेय के बीच चौथे विकेट के लिए हुई जोरदार साझेदारी की बदौलत कोलकाता नाइटराइडर्स ने सोमवार को दिल्ली डेयरडेविल्स को 4 विकेट से हराकर इस सीजन में पांच मैचों में अपनी चौथी जीत दर्ज की।
दिल्ली से जीत के लिए मिले 169 रन के टारगेट के जवाब में अपने 3 विकेट 31 रन पर गंवाने के कोलकाता ने बावजूद मनीष (49 गेंदों पर 69 रन नाबाद) और पठान (39 गेंदों पर 59) की धमाकेदार पारियों की बदौलत दिल्ली की जीत की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए शानदार जीत दर्ज की। कोलकाता ने जीत का लक्ष्य एक गेंद बाकी रहते ही 6 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।
आखिरी ओवर में केकेआर को जीत के लिए 9 रन चाहिए थे। अमित मिश्रा की पहले दो गेंदों पर कोई रन नहीं बना और क्रिस वोक्स का विकेट भी गिर गया। तीसरी गेंद पर नारायण ने एक रन लिया और अब लक्ष्य 3 गेंदों पर 8 रन का हो गया। चौथी गेंद पर मनीष पाण्डेय ने छक्का जड़कर लक्ष्य 2 गेंदों पर 2 रन का कर दिया और पांचवीं गेंद पर दो रन लेते हुए मनीष ने कोलकाता को एक गेंद बाकी रहते ही 4 विकेट से रोमांचक जीत दिला दी।
मनीष पाण्डेय ने कोलकाता के लिए 49 गेंदों पर 69 रन की नाबाद मैच जिताऊ पारी खेली
ग्रैडहोम (1), कप्तान गंभीर (14) और रॉबिन उथप्पा (4) के विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी। दिल्ली के कप्तान जहीर खान ने जोरदार गेंदबाजी करते हुए कोलकाता को जल्दी-जल्दी दो झटके दिए और ग्रैंडहोम और गभीर को पविलियन लौटा दिया जबकि उथप्पा को कमिंस ने आउट किया। जहीर ने दिल्ली के लिए 28 रन देकर 2 और कमिंस ने 39 रन देकर 2 विकेट लिए।
मनीष पाण्डेय और यूसुफ पठान ने चौथे विकेट के लिए 110 रन जोड़कर दिल्ली से छीन ली जीत
मनीष पाण्डेय ने 49 गेंदों पर 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 69 रन की नाबाद और यूसुफ पठान ने 39 गेंदों पर 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 59 रन की शानदार पारी खेली। पाण्डेय और पठान ने चौथे विकेट के लिए 72 गेंदों पर 110 रन जोड़े और कोलकाता को 21/3 की खराब शुरुआत से उबारते हुए जीत की रेस में ला खड़ा किया।
यूसुफ पठान ने केकेआर के लिए 39 गेंदों पर 59 रन बनाए
इससे पहले दिल्ली डेयरडेविल्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 168 रन बनाए। दिल्ली के लिए संजू सैमसन ने 25 गेंदों पर 39 और ऋषभ पंत ने सिर्फ 16 गेंदों पर 38 रन की तूफानी पारियां खेलीं। इसके अलावा दिल्ली के लिए श्रेयस अय्यर ने 26, सैम बिलिंग्स और करुण नायर ने 21-21 रन की पारियां खेलीं।
दिल्ली के लिए सबसे धमाकेदार बैटिंग निचले क्रम में ऋषभ पंत ने की और उन्होंने महज 16 गेंदों में 2 चौकों और 4 जोरदार छक्कों की मदद से 38 रन ठोके। दिल्ली के लिए सैमसन और बिलिंग्स ने पहले विकेट के लिए 6.1 ओवर में 53 रन की जोरदार साझेदारी की। सैमसन ने अपने 100वें टी20 मैच में 25 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 39 रन बनाए। कोलकाता के लिए कॉल्टर नाइल ने 22 रन देकर 3 विकेट झटके।