महेन्द्र सिंह धौनी पर विवादास्पद बयान का विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। आईपीएल के 10वें सीजन के लिए धौनी के स्थान पर स्टीव स्मिथ को पुणे की टीम का कप्तान बनाये जाने पर तमाम विवाद उठा था कि आखिर धौनी ने अचानक कप्तानी क्यों छोड़ दी या स्मिथ को उनके स्थान पर कप्तान क्यों बनाया गया है। फिर हर्ष गोयनका ने धौनी के खिलाफ बयान देकर धौनी के तमाम प्रशंसकों को नाराज कर दिया।

लेकिन इस बीच खुद स्टीव स्मिथ ने धौनी का समर्थन किया है। उन्होंने धौनी की तारीफ करते हुए सभी आलोचकों के मुंह बंद करने की कोशिश की है। स्मिथ ने कहा है कि धौनी ट्वेंटी-20 के बहुत बड़े खिलाड़ी हैं। अगर वो एक-दो मैच नहीं चल पाएं तो इसमें बहुत बड़ी बात नहीं है।

बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में आठ साल चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान रह चुके महेंद्र सिंह धौनी पिछले साल राइजिंग पुणे सुपरजायंट (आरपीएस) टीम से जुड़े। कप्तान के तौर पर धौनी आईपीएल-9 में आपीएस के नॉकआउट तक भी नहीं पहुंचा सके और आईपीएल-10 में उनकी जगह स्टीव स्मिथ को टीम की कमान सौंप दी गई।

स्मिथ ने आईपीएल-10 के ओपनिंग मैच में टीम को जीत दिलाई। जिसके बाद हर्ष गोएंका ने ट्वीट किया, ‘स्मिथ ने साबित कर दिया कि जंगल का राजा कौन है। धौनी को पूरी तरह से ओवरशैडो कर दिया। कप्तानी पारी। उनको कप्तान बनाने का फैसला शानदार रहा।’ कुछ ही देर में हालांकि हर्ष ने ये ट्वीट डिलीट कर दी। दूसरे मैच के बाद उन्होंने एक और ट्वीट के जरिए धौनी पर निशाना साधा।

फैन्स ने हर्ष के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। एक प्रशंसक ने लिखा, ‘हर्ष आपको शर्म आनी चाहिये। धौनी जैसे महान खिलाड़ी के लिये आपको दिल में सम्मान रखना चाहिये। विदेशी खिलाड़ियों को लेकर अपने खिलाड़ियों का अपमान न करें।’

साक्षी ने भी दिया था करारा जवाब

साक्षी ने अपनी पोस्ट में गोएंका का नाम नहीं लिया, लेकिन पोस्ट पढ़कर ऐसा लग रहा है कि वो धौनी की बेइज्जती का जवाब देना चाह रही हैं।

साक्षी ने सोशल मीडिया के जरिए ही हर्ष गोएंका को जवाब दिया। इतना ही नहीं साक्षी ने चेन्नई सुपरकिंग्स की जर्सी और हेलमेट वाली एक फोटो शेयर की है, जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो खुद भी धौनी की पुरानी फ्रेंचाइजी टीम को कितना मिस कर रही हैं।

साक्षी ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की, इस पोस्ट में लिखा था, ‘कर्मा का नियम

जब पक्षी जिंदा होते हैं, तो चींटी को खाते हैं,
पक्षी के मरने के बाद, चींटी उन्हें खाती है।
समय और परिस्थिति कभी भी बदल सकती है,
इसलिए जिंदगी में कभी किसी को नीचा नहीं दिखाना चाहिए ना ही किसी को दुख पहुंचाना चाहिए।

आप आज पॉवरफुल हो सकते हैं, लेकिन समय आपसे ज्यादा बलवान है। एक पेड़ से लाखों माचिस बनती हैं, लेकिन एक माचिस की तीली से लाखों पेड़ जलाए जा सकते हैं। इसलिए अच्छे बनिए और अच्छा करिए।’

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version