आजाद सिपाही संवाददाता
सिसई। आपराधिक संगठन इंडियन आर्मी टाइगर के सरगना सहित तीन अपराधियों को पुलिस ने हथियार के साथ धर दबोचा है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो आॅटोमेटिक देशी पिस्टल,06 चक्र जिंदा गोली, दो सेट वर्दी, और एक मोटरसाइकिल पुलिस बरामद की है। इस गिरफ्तारी को लेकर गुमला एसपी अंजनी कुमार झा ने सिसई थाना में प्रेस वार्ता में बताया कि इस संगठन का सरगना जितेंद्र लोहरा एक कुख्यात अपराधी है। जिसने घाघरा थाना क्षेत्र में सिसई के डाढ़ा गांव निवासी दिनेश साहू की हत्या सहित पूर्व से लोहरदगा के आर्म्स एक्ट मामले में भी वांछित अभियुक्त था।
वर्तमान में जितेन्द्र ने संजय महतो, इमरोज अंसारी, सहित आठ दस, अपराधियों के साथ मिलकर इंडियन आर्मी संगठन बनाकर ठेकेदारो से लेवी वसूली का कार्य कर रहा था। इसी क्रम में इन्होंने छारदा से पुसो सड़क निर्माण कार्य के मुंशी को अगवा कर लिया था, तथा भुरसो बाजार में हवाई फायरिंग किया था। पुलिस ने जितेन्द्र के साथ संजय महतो, और इमरोज अंसारी को आज लतदाग गांव से गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।
उक्त तीनों अपराधी आज किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से लटदाग गांव में जुटे हुए थे। सभी मोटरसाइकिल से किसी घटना को अंजाम देने जा रहे थे। जिसे पुलिस ने रास्ते मे ही धर दबोचा। एस पी अंजनी कुमार झा ने बताया कि इस संगठन के और चार पांच अपराधी है जो पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। उन्हें भी जल्द ही पुलीस धर दबोचेगी। ज्ञात हो कि इस संगठन के एक अपराधी महादेव उरांव को पुलिस ने चार दिन पूर्व ही गिरफ्तार किया था।
इंडियन आर्मी टाइगर का सरगना जीतेंद्र समेत तीन गिरफ्तार
Related Posts
Add A Comment