आजाद सिपाही संवाददाता
मेदिनीनगर। पलामू लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को प्रचार का शोर खत्म हो गया। प्रत्याशी अब केवल जनसंपर्क अभियान चलाकर ही अपने पक्ष में चुनाव प्रचार कर सकते हैं। 29 अप्रैल को सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। चुनाव के मद्देनजर जिले के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी डॉ. शांतनु कुमार अग्रहरि ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत प्रदत्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए पूरे पलामू जिले में मतदान खत्म होने तक धारा 144 लागू कर दिया है। इस बावत डीसी डॉ. अग्रहरि ने बताया कि इस दौरान 5 से अधिक व्यक्तियों का एक स्थान पर मजमा लगाने, हथियार, लाठी और डंडा लेकर चलने-फिरने पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा। इसके अलावे सार्वजनिक सभा, रैली, संबोधन और ध्वनि विस्तारक यंत्र का इस्तेमाल भी पूरी तरह से वर्जित रहेगा। डीसी डॉ. अग्रहरि ने बताया कि मतदान केन्द्र के 100 मीटर की परिधि में किसी भी तरह का कोई चुनाव प्रचार-प्रसार नहीं होगा और न ही झंडा, बैनर और पोस्टर का ही इस्तेमाल किया जायेगा। इस परिधि के अंतर्गत चुनाव कार्य में लगे पदाधिकारियों एवं कर्मियों को छोड़कर कोई भी अन्य बाहरी व्यक्ति मोबाईल का इस्तेमाल नहीं कर सकेगा।
डीसी ने यह भी कहा कि चुनाव के दिन मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचाने एवं वापस ले जाने के लिए राजनीतिक दलों के लिए वाहनों का उपयोग वर्जित रहेगा। हालांकि मतदान के लिए मतदाता अपने निजी वाहनों का उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावे डीसी ने यह भी कहा है कि जो राजनीतिक दल के अभ्यर्थी एवं प्रतिनिधि तथा अन्य व्यक्ति जो इस जिले के मतदाता और निवासी नहीं हैं, वे तत्काल प्रभाव से शहर छोड़ दें। इसके लिए डीसी ने सभी फ्लाईंग स्क्वायड एवं थाना प्रभारियों को निर्देश जारी किया है कि वे इस विषयक के मद्देनजर सभी होटलों, लॉज एवं धर्मशालाओं की जांच करें। डीसी ने बताया कि अगर आदेश का उल्लंघन होता है तो आरोपित व्यक्ति भादवि की धारा 188 के दंडनीय अपराध के भागी बनेंगे और प्रशासन बिना भेदभाव बरते आरोपी पर कानूनी कार्रवाई करेगी। डीसी डॉ. शांतनु अग्रहरि ने एसपी इंद्रजीत महथा के साथ आज संयुक्त प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि जिले में 1197 भवनों में 1595 बूथ बनाये गए हैं। 8200 दिव्यांग मतदाताओं के लिए बूथों पर विशेष व्यवस्था की गयी है। 190 बूथों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गयी है। 46 सखी बूथों पर महिलाकर्मियों को लगाया गया है। इस दौरान एसपी माहथा ने पत्रकारों को बताया कि मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं। संवेदनशील बूथों पर दंडाधिकारी के साथ डीएसपी स्तर के पदाधिकारियों को लगाया गया है। सभी सखी बूथों पर भी महिला पुलिस पदाधिकारी तैनात की गयी हैं। सीसीआर में दंगा निरोधक दस्ता को आसू गैस के साथ तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि गया, औरंगाबाद और रोहतास के डीएम व एसपी के सहयोग से यहां से जुड़ने वालों मार्गों को सील कर दिया गया है। सभी बूथों पर सुरक्षा बल के जवान लगाये गये हैं। 17 चेकनाका बनाया गया है। कम्पोजिट कंट्रोल रूम बनाये गये हैं। बताया गया कि असमाजिक तत्वों पर चौपर से भी नजर रखी जायेगी। उन्होंने बताया कि अब तक जिले में 90 लोगों के आर्म्स लाइसेंस रद्द किये गये हैं, वहीं 105 लापरवाह पदाधिकारियों को शोकॉज किया गया है।