Mumbai : फिल्म इंडस्ट्री में दीप-वीर के नाम से मशहूर बेहतरीन जोड़ी ऐक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और ऐक्टर रणवीर सिंह के बीच अक्सर ही काफी प्यार और एक-दूसरे के लिए सम्मान देखने को मिलता है। वहीं रणवीर सिंह भी आए दिन दीपिका के लिए कुछ न कुछ खास और अलहदा अंदाज में करते नजर आते हैं। इसी कड़ी में रणवीर ने इस बार भी कुछ ऐसा किया कि इसे देखने वाले तो उनपर फिदा ही हो गए। हाल ही में दीपिका और रणवीर मुंबई में आयोजित एक मैरिज पार्टी में पहुंचे। दोनों ही ट्रडिशनल ड्रेसेज में पार्टी में शामिल हुए। रणवीर ने जहां ब्लैक कलर का सूट पहना था। वहीं दीपिका वाइट रेड फ्रिल बॉडर साड़ी और रेड गजरे में बेहद गॉरजस लग रही थीं।
दीपवीर की तस्वीरें किसी को भी कर देंगी दीवाना
Previous Articleबीजेपी में शामिल हुए ऐक्टर सनी देओल
Next Article एशियन रेसलिंग: बजरंग ने गोल्ड जीता