जयकांत शुक्ला
मेदिनीनगर। लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एल ख्यांग्ते, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय चौबे सहित अन्य पदाधिकारी पलामू पहुंचे। उन्होंने 13-पलामू (अ.जा) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में होने वाले चुनाव के तैयारियों को लेकर पलामू और गढ़वा जिले के जिला निर्वाचन पदाधिकारी व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। पलामू जिला समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने पलामू निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव को लेकर अबतक की गयी तैयारियों का समीक्षा की। पलामू जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त डां शांतनु कुमार अग्रहरि और गढ़वा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त हर्ष मंगला से चुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारियों की जानकारी ली। साथ ही पुलिस पदाधिकारियों से सुरक्षा से संबंधित जानकारी ली। उन्होंने निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुरूप सुरक्षा, मतदान केंद्र, बैलेट पेपर, मैन पावर स्टेटस, हैली ड्रॉपिंग, इवीएम स्टेटस, वाहन, आदर्श आचार संहिता, व्यय, सुविधा ऐप, स्वीप एक्टिविटी आदि चुनाव कार्य के तैयारियों की बारी-बारी से समीक्षा की। साथ ही बैलेट पेपर, वाहन, इवीएम डिस्पैच, वीवीपैट, बीयू, सीयू की स्थिति, स्ट्रॉंग रूम की व्यवस्था, मेडिकल की व्यापक प्रबंध करने, वालेंटियर्स के रूप में सहिया और सहायिका को लगाने का निर्देश दिया। दिव्यांग और दृष्टि दिव्यांग मतदाताओं की सुविधाएं सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि भयमुक्त और निष्पक्ष चुनाव कराना चुनाव आयोग की प्राथमिकता है। सुरक्षा और मूलभूत सुविधाएं चुस्त-दुरूस्त रखा जाये। समीक्षा बैठक के बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पलामू लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव को लेकर की गयी तैयारियों पर संतुष्ठ नजर आये।
उन्होंने कहा कि चुनाव कार्य में थोड़ी भी चूक नहीं होने दिया जाये। सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को आवश्यक बुनियादी सुविधा देना सुनिश्चित करें। चुनाव को लेकर विधि व्यवस्था पर पूरी मुस्तैदी से नजर बनाए रखते हुए हर परिस्थिति से निपटने को लेकर सजग रहने की सलाह दी। संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एल खियांग्ते ने मतदान कलस्टर सहित मतदान केंद्रों पर अनावश्यक प्रवेश और गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय चौबे ने मतदाताओं को बांटे जा रहे मतदाता पर्ची की जानकारी ली। जिसपर जिला निर्वाचन पदाधिकारियों ने बताया कि मतदाता पर्ची बांटने का कार्य अंतिम चरण में है, इसे शीघ्र पूर्ण कर लिया जायेगा। चुनाव से संबंधित कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। इसमें मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय चौबे ने कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
भयमुक्त, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान की है पूरी तैयारी
पलामू जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त डां शांतनु कुमार अग्रहरि और गढ़वा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त हर्ष मंगला ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एल खियांग्ते को बताया कि मतदान केंद्रों पर सभी आवश्यक बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई गयी है। सीसीटीवी कैमरे से निगहबानी होगी। वेबकास्टिंग की भी व्यवस्था की गयी है। इसपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिये। मतदान कर्मियों को मतदान करवाने के लिए पोस्टल बैलेट भी उपलब्ध होने की बातें बतायी गयी।

इन पदाधिकारियों की रही मौजूदगी
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एल खियांगते, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय चौबे, पलामू जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त डां शांतनु कुमार अग्रहरि, गढ़वा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त हर्ष मंगला, प्रशिक्षु आइएएस तारा चंद, सीआरपीएफ के महानिरीक्षक संजय लाठकर, पलामू रेंज के केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के पुलिस उप महानिरीक्षक जयंत पाल, पलामू प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक विपुल शुक्ला, पुलिस अधीक्षक नक्शल मो. अर्शी, निर्वाचन कोषांग के पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन सिंह, पलामू जिला पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा, गढ़वा जिला पुलिस अधीक्षक शिवानी तिवारी, पलामू जिला स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त बिंदु माधव प्रसाद सिंह, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शत्रुंजय कुमार सहित पलामू और गढ़वा जिले के अन्य प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version