खलारी: पुलिस उपाधीक्षक खलारी पुरुषोत्तम कुमार सिंह के नेतृत्व में खलारी पुलिस ने गुरुवार को अवैध शराब के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाया। इस अभियान में पुलिस निरीक्षक अहमद अली भी शामिल थे। इंस्पेक्टर अहमद अली ने बताया कि थाना क्षेत्र के मोहननगर में एक तथा करकट्टा में तीन महुआ की अवैध शराब बनाने वाली भट्ठियों में कार्रवाई की गयी।

दोनों जगहों पर शराब बनाने वाली भट्ठियों को तोड़ दिया गया। वहीं शराब बनाने का कच्चा माल जावा महुआ को नष्ट कर दिया गया। महुआ को जला दिया गया, ताकि बाद में इसका उपयोग नहीं किया जा सके। शराब की इन भट्ठियों से 150 लीटर निर्मित शराब भी जब्त की गयी। इसके अलावा निर्मित शराब रखने वाले 200 प्लास्टिक के डिब्बे भी जब्त किये गये हैं। इंस्पेक्टर अहमद अली ने बताया कि इन जगहों पर अवैध शराब की भट्ठियों के बारे में सूचना मिल रही थी। कार्रवाई दौरान भट्ठी का कोई मालिक वहां नहीं था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version