MUMBAI : बैंगलोर ने पंजाब को हराकर आईपीएल के 12वें सीजन की लगातार तीसरी जीत दर्ज की। बैंगलोर टीम ने एबी डि विलियर्स (82*) और मार्कस स्टॉयनिस (46*) के बीच शतकीय साझेदारी की बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट पर 202 रन बनाए। इसके बाद पंजाब टीम लगातार अंतराल पर विकेट गंवाने के चलते 20 ओवर में 7 विकेट पर 185 रन ही बना सकी। बैंगलोर ने 11 मैचों में चौथी जीत दर्ज की और टीम 8 अंकों के साथ 7वें स्थान पर आ गई है। पंजाब को 11 मैचों में छठी हार झेलनी पड़ी और टीम 10 अंकों के साथ 5वें स्थान पर है।
आरसीबी के ओपनर पार्थिव पटेल ने 24 गेंदों पर 43 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 2 छक्के जड़े। पार्थिव और कैप्टन विराट कोहली (13) के बीच पहले विकेट के लिए 35 रन की पार्टनरशिप हुई। पार्थिव और एबी ने दूसरे विकेट के लिए 36 रन जोड़े।
साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर एबी डि विलियर्स ने कमाल की पारी खेलते हुए 44 गेंदों पर 82 रन बनाए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे एबी नाबाद लौटे। उन्होंने इस दौरान 35 गेंदों पर अपने आईपीएल करियर का 33वां अर्धशतक जड़ा। एबी ने अपनी नाबाद पारी में 3 चौके और 7 छक्के लगाए।
Previous Articleश्रीलंका: रक्षा सचिव, पुलिस प्रमुख पर कार्रवाई
Next Article अनंतनाग में 2 आतंकी ढेर, भारी हथियार बरामद