अनंतनाग : दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में गुरुवार तड़के सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ छिड़ गई। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। मुठभेड़स्थल से भारी मात्रा में हथियार और दूसरी आपराधिक सामग्री बरामद की गई है जिसमें एक एके राइफल और एक SLR शामिल है। इलाके को खाली कर सर्च अभियान शुरू कर दिया गया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने केस दर्ज किया है।