जम्मू कश्मीर: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव कराने के लिए कितना तैयार है? इस बात का जायजा लेने के लिए केंद्रीय चुनाव आयोग ने तीन स्वतंत्र पर्यवेक्षकों को अपॉइंट किया था। पता चला है कि उन्होंने चुनाव आयोग को बताया है कि कि जम्मू कश्मीर के हालात लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद विधानसभा चुनाव कराने के लायक हैं। होम मिनिस्ट्री और स्टेट एडमिनिस्ट्रेशन ने टूरिस्ट सीजन, रमजान और 1 जुलाई से शुरू होनेवाली अमरनाथ यात्रा का हवाला देते हुए चुनाव सितंबर और अक्टूबर में कराने का प्रस्ताव दिया है। केंद्रीय चुनाव आयोग के साथ 26 अप्रैल को हुई मीटिंग में उन्होंने जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव सितंबर अक्टूबर में हरियाणा और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव के साथ कराए जाने का प्रस्ताव दिया था। केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर में चुनाव नवंबर में कराए जाने का प्रस्ताव दिया था।
Previous ArticleIPL: रसेल के धमाके से 6 हार के बाद जीता KKR
Next Article 9 राज्यों की 72 सीटों पर वोटिंग शुरू