Ramgarh: कांग्रेस के युवा नेता हार्दिक पटेल झारखंड में हैं. हार्दिक पटेल महागठबंधन के प्रत्याशी के चुनाव प्रचार के लिए आए हैं। इस क्रम में वे 28 अप्रैल को रामगढ़ पहुंचे। यहां उन्होंने हजारीबाग संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी गोपाल साहू के समर्थन में मोटरसाइकिल से रोड शो किया। हार्दिक पटेल रोड शो करते हुए गोला से चितरपुर पहुंचे। चितरपुर में हार्दिक पटेल का कांग्रेसियों ने जोरदार तरीके से स्वागत किया। रोड शो के दौरान गोपाल शाहू भी हार्दिक के साथ-साथ रहे। हार्दिक पटेल ने लोगों से गोपाल साहू के पक्ष में वोट करने की अपील की। रोड शो का बाद प्रेस वार्ता कर हार्दिक ने एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधा। हार्दिक ने कहा बीजेपी सरकार पूरे देश में डॉक्टर बाबा साहेब आंबेडकर के बनाए बनाए गए संविधान को नष्ट करने में लगी है। भाजपा संवैधानकि संस्थानों को भी बरबाद करने का काम कर रही है।सुप्रीम कोर्ट से लेकर सीबीआई व रिजर्व बैंक पर आज सवाल उठ रहे हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version