लोहरदगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह जनसैलाब लहर नहीं ललकार है, जनता कह रही है- फिर एक बार मोदी सरकार है। बुधवार को चुनावी जनसभा में मोदी ने विपक्ष पर करारा प्रहार भी किया। कहा कि विरोधी मान गये हैं कि एक बार फिर से मोदी सरकार आ रही है। इसी कारण मोदी को छोड़ अब वे इवीएम को गाली देने लगे हैं। देश की जनता चौकीदार पर प्यार बरसा रही है और गाली बेचारी इवीएम खा रही है। उन्होंने दो टूक कहा कि जब तक मोदी है, तब तक जल, जंगल, जमीन और परिवार को कोई पंजा हाथ नहीं लगा पायेगा।
मोदी ने कहा कि जो लोग दिन में तीन बार पीएम बनने के सपने देखते हैं, उनके सपने चूर-चूर हो गये। दिल्ली में मजबूत सरकार बनी, तभी हम नक्सलवाद और माओवाद पर काबू पा सके हैं। झारखंड के उन इलाकों में जहां लोग दिन में निकलने से डरते थे, वहां स्थितियां बदल रही हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि झारखंड के युवा मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं। दिल्ली में बैठकर गांव-देहात की बात करनेवालों को इस परिवर्तन को देखना चाहिए। आज आतंकवाद सबसे बड़ी चुनौती है। इस्टर के दिन आतंकियों ने श्रीलंका में धमाके किये। यह दिन मानवता का प्रतीक है और आतंकियों ने प्रार्थना कर रहे लोगों की जान ले ली। कुछ साल पहले भारत में भी ऐसा ही माहौल था। पाक आतंकी भेजता था और कांग्रेस उनकी मौत पर डर-डर कर आंसू बहाने लगती थी। पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देने का काम आपके चौकीदार ने किया है। हमने आतंकियों को घर में घुसकर मारा। आतंकियों को भारत के खिलाफ किये हर गुनाह की सजा जरूर मिलेगी।
कांग्रेस एक परिवार के लिए शासन चला रही
मोदी ने कहा कि विपक्ष कभी नहीं मानेगा कि पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक हुई। कांग्रेस सेना पर शक कर रही है। झारखंड के जो बेटे फौज में गये हैं, उनकी नीयत पर शक किया जा सकता है क्या। लेकिन कांग्रेस इस पर शक कर रही है। कहा कि कांग्रेस जब-जब भी सरकार में आती है, देश में नक्सली हिंसा बढ़ जाती है। कांग्रेस सिर्फ एक परिवार के लिए सरकार चलाती है। इस परिवार के सामने उन्हें बिरसा मुंडा नहीं दिखते। कांग्रेस ने कभी गरीबों की भलाई की परवाह नहीं की, बल्कि उन्हें सिर्फ वोट बैंक के लिए इस्तेमाल किया। पीएम ने कहा कि आपके इस चौकीदार की नीयत नेक है, इसलिए नीति साफ है। दूसरी तरफ कांग्रेस के पास सिर्फ वंशवाद है और गरीब को गरीब बनाये रखने की सोच है। इसी सोच की वजह से जहां भी कांग्रेस की सरकारें बन रही हैं, वहां आदिवासियों को मिलने वाली सहायता बंद की जा रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार गरीबों का विकास करना चाहती है। जंगल की उपज का सही दाम मिले, यह तैयारी की जा रही है। खेतिहर मजदूरों और छोटे व्यवसायियों की पेंशन योजना पर काम हो रहा है।
Previous Articleकांग्रेस सरकार बनी तो अलग से पेश होगा किसान बजट : राहुल
Next Article रैकेट चल रहा है तो उसकी जड़ तक जायेंगे: SC