साहिबगंज. जिरबावड़ी ओपी क्षेत्र अंतर्गत शमलापुर में बुधवार रात अज्ञात अपराधियों ने ट्रैक्टर शो रूम मालिक प्रवीण यादव की गला रेत कर हत्या कर दी। वारदात को घर में घुसकर अंजाम दिया गया है। उधर, वारदात की सूचना के बाद गुरुवार सुबह पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। पुलि का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मौके पर पहुंची पुलिस के अनुसार प्रवीण यादव की हत्या गला रेतकर की गई है। मृतक के नाक-मुंह के पास भी गहरे जख्म के निशान पाए गए हैं। पुलिस ने बताया प्रथम दृष्टया हत्या की वारदात को घर में घुसकर अंजाम दिया गया है। प्रवीण यादव की लाश घर के अंदर मिली है। मौके पर सदर डीएसपी राजा कुमार मित्रा एवं नगर प्रभाग के इंस्पेक्टर धर्मपाल प्रसाद मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि हत्यारों तक पहुंचने के लिए पुलिस जांच में जुट गई है।