धनबाद. 21 दिन के लॉकडाउन के 17वें दिन शुक्रवार को भी सुबह सब्जी खरीदारी के दौराना लोगों जमकर भीड़ लगाई। सोशल डिस्टेंस से दूरी बना लोगों ने खरीदारी की। कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने व एक की मौत के बाद भी लोगों में जागरुकता नहीं आ रही है। लोग बिल्कुल नहीं समझ पा रहे कि सोशल डिस्टेंस को मैंटेन नहीं करना संक्रमण को दावत देने जैसा है। धनबाद के बरमसिया सब्जी बाजार, पुराना बाजार सब्जी पट्टी, तेतुल तल्ला बाजार, पार्क मार्केट चिल्ड्रेन पार्क सब्जी पट्टी जैसे तमाम बाजारों में लोगों की काफी भीड़ देखी गई।