रांची. हिंदपीढ़ी को सैनिटाइज कर रहे एक सफाईकर्मी की वार्ड पार्षद के पति द्वारा पिटाई का मामला तूल पकड़ता दिख रहा है। आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर शनिवार को सफाईकर्मियों ने काम ठप कर दिया। हिंदपीढ़ी एरिया में एक भी सफाई कर्मी काम करने नहीं पहुंचे। सफाई कर्मी अप्पर बाजार स्थित निगम के स्टोर में सुबह जमा हुए और पार्षद पति पर कार्रवाई करने की मांग करने लगे।

दरअसल, रांची में कोरोना का पहला केस हिंदपीढ़ी क्षेत्र से मिला है। इसके बाद से ही पूरे शहर में हड़कंप मचा हुआ है। इस दौरान आम लोगों के साथ रांची नगर निगम के सफाई कर्मचारी भी डरे सहमे हुए हैं। इसके बावजूद 2 दिनों के बाद शुक्रवार को हिंदीपीढ़ी क्षेत्र में सफाई और सैनिटाइजेशन करने के लिए नगर निगम के कर्मचारी पहुंचे थे। लेकिन इसी दौरान वार्ड नंबर 22 की पार्षद के पति मोहम्मद असलम ने सफाईकर्मी मुकेश यादव की पिटाई कर दी थी।

वहीं, पार्षद पति को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर सफाईकर्मियों ने नारेबाजी भी की। घटना की सूचना मिलने के बाद निगम की हेल्थ ऑफिसर डॉ. किरण मौके पर पहुंची। उन्होंने सफाईकर्मियों को समझाया। उन्हें बताया कि पार्षद ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है। इस मामले को तूल देने के बजाय समझौता करके खत्म किया जाए। ताकि शहर की साफ-सफाई प्रभावित ना हो। लेकिन सफाई कर्मियों ने साफ काम करने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि वे शहर के अन्य क्षेत्रों में काम करेंगे लेकिन हिंदपीढ़ी एरिया में किसी भी सूरत में काम नहीं करेंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version