धनबाद. लॉकडाउन पार्ट-2 शुरू हो चुका है और गुरुवार को इसका दूसरा दिन है। पर आश्चर्य की बात यह है कि धनबाद, गिरिडीह, बोकारो समेत कई जिलों में लोग अब भी सड़कों पर निकल रहे हैं। जबकि लॉकडाउन के दौरान बिना जरूरी काम किसी को घरों से बाहर निकलने की इजाजत नहीं है। पुलिस की सख्ती बरकरार है और बिना आवश्यक कार्यों से सड़क पर घूम रहे लोगों को उठक-बैठक भी करवा रही है। घरों से बाहर निकलने से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। इधर, जिला प्रशासन द्वारा लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने व अपने घरों में रहने की अपील की जा रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version