नई दिल्ली: दिल्ली को कोरोना का हॉटस्पॉट बना देने वाले निजामुद्दीन स्थित मरकज में आयोजित तबलीगी जमात कार्यक्रम में 41 देशों के नागरिकों ने भाग लिया था। इसमें ईरान और फ्रांस जैसे देशों के भी नगारिक शामिल थे, जहां कोरोना कहर बरपा रहा था। सरकार ने देश में कोरोना का खतरा बढ़ा देने वाली इस लापरवाही को लेकर जमात पर सख्त ऐक्शन लिया है। देशभर में घूम रहे तबलीगी जमात के 960 विदेशी सदस्यों को ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है। उन्होंने डिपोर्ट करने की तैयारियां भी चल रही हैं।
तबलीगी जमात के जिन 960 विदेशी कार्यकर्ताओं के नाम काली सूची में डाले गए हैं, उनमें चार अमेरिकी, नौ ब्रिटिश और छह चीनी नागरिक शामिल हैं। सरकारी सूत्रों ने बताया कि 41 देशों के करीब 960 लोगों ने इसमें भाग लिया था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version