रांची: 21 दिन के लॉकडाउन के नौंवे दिन गुरुवार को तब्लीगी मरकज में शामिल होकर झारखंड लौटने वाले जमातियों के खिलाफ पुलिस का एक्शन जारी है। उधर, तबलीगी मरकज में शामिल होकर लौटे हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल में शामिल हाजी हुसैन के बेटे का भी नाम शामिल है। मंत्री परिवार को एतिहात के तौर पर परिवार समेत होम क्वारैंटाइन किया गया है। गुरुवार सुबह राजधानी रांची, जमशेदपुर, धनबाद सहित अन्य जिलों के बाजारों में अन्य दिनों के मुकाबले भीड़ कम देखी गई। पुलिस अब बाजारों व सड़कों पर सख्ती बरत रही है। हालांकि कुछ जगहों बाजारों में रामनवमी को लेकर चहल-पहल दिखी।