ढाका : म्यामांर से मलेशिया जा रहे कम से कम 32 रोहिंग्या मुसलमानों की समुद्र में भूख से तड़प-तड़पकर मौत हो गई। बांग्लादेश के कोस्ट गार्ड ने बताया कि रोहिंग्या मुसलमानों का जहाज मलेशिया नहीं पहुंच पाया जिसकी वजह से ये लोग कई हफ्ते तक समुद्र में भटकते रहे। उन्होंने बताया कि 396 लोगों को बचा लिया गया है। इसमें से बड़ी संख्या में ऐसे लोग थे जिन्हें कई हफ्तों से खाना नहीं मिला था।
कोस्टगार्ड ने कहा, ‘ये रोहिंग्या मुसलमान करीब दो महीने से समुद्र के अंदर थे और भूख से तड़प रहे थे।’ अधिकारी ने बताया कि ‘अंतिम फैसला’ यह लिया गया कि बचाए गए लोगों को पड़ोसी म्यामांर भेजा जाएगा। कोस्टगार्ड ने पहले कहा था कि 382 लोगों को बचाया गया है लेकिन बाद में उन्होंने बताया कि कुल 396 लोगों को बचाया गया है।
Previous Articleदिल्ली: पिज्जा बॉय को कोरोना, 72 घर सील
Next Article लॉकडाउन में फंसी पत्नी, पति ने रचाई दूसरी शादी