जमशेदपुर : अपने पिता के मौत की खबर सुनते ही महाराष्ट्र से किसी तरह जमशेदपुर पहुंचे युवक को अपने ही शहर जमशेदपुर की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजने पर पुलिस अड़ी रही. उधर बीच सड़क पर ही हंगामा शुरू हो गया. मामला जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र का कीनन स्टेडियम का है, जहां झारखंड सरकार के कर्मचारी डॉक्टर एमएल केसरी की मौत की खबर महाराष्ट्र में रह रहे पुत्र को मिलने के बाद पुत्र अविनाश कुमार अपने एक दोस्त निलेश चौहान और चालक प्रीतम द्विवेदी के साथ महाराष्ट्र से एक कार लेकर बुधवार की सुबह जमशेदपुर पहुंचा, जहां कीनन स्टेडियम के समीप पुलिस ने कार को रोक लिया
उधर अपने पिता की मौत का हवाला देते हुए अविनाश कुमार पुलिसकर्मियों के समक्ष मिन्नतें करता रहा, लेकिन पुलिस ने एक न सुनी और जबरन सभी को कोरेटाइन सेंटर ले जाने पर अड़ी रही. अविनाश का परिवार मानगो के आस्था स्पेस टाउन में रहता है. उसको काफी जद्दोजहद के बाद कदमा ओल्ड प्रोफेशनल फ्लैट में बने क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है. लड़कों को यह जानकारी नहीं दी गयी है कि अभी पिता की मौत हुई है. वैसे बेटे को पिता के मुखाग्नि में शामिल होने के लिए कानूनी पहलु से ज्यादा चिकित्सकों से रायशुमारी कर जानकारी ली जा रही है ताकि किसी तरह का संक्रमण नहीं हो. उनका सैंपल ले लिया गया है, सैंपल की जांच रिपोर्ट अगर नेगेटिव आयेगी तब उसको छोड़ दिया जायेगा.