आजाद सिपाही संवाददाता
देवघर। बांग्लादेश से अवैध रूप से भारत में घुसपैठ करने वाला एक घुसपैठिया मंगलवार को देवघर में पकड़ा गया। उसका नाम मोहम्मद शमीम है। उसने पूछताछ में पुलिस के सामने स्वीकार किया है कि उसके दो और साथी देवघर आये हैं। इसके बाद पुलिस दोनों बांग्लादेशी नागरिकों की तलाश में जुट गयी है। देवघर के मानसरोवर के पास उस बांग्लादेशी युवक पकड़ा गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पीसीआर की टीम ने युवक को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह मालदा से पाकुड़ होते हुए 15 मार्च को ही देवघर आया। उसके अलावा उसके दो साथी भी यहां रोजगार की तलाश में आये थे। वह बांग्लादेश के सिंगवंश का रहने वाला है। पूछताछ के बाद उसे क्वारेंटाइन सेंटर भेज दिया गया। देवघर में बांग्लादेशी नागरिक के पकड़े जाने से साफ हो गया है कि अब भी बांग्लादेश से भारत में घुसपैठ रूका नहीं है। अवैध रूप से सीमा पार कर बाग्लादेश से लोग भारत में प्रवेश कर रहे हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version