जमशेदपुर : जमशेदपुर में टाटा स्टील की शत-प्रतिशत सब्सिडियरी वाली कंपनी जुस्को की व्यवस्था तो ठीक रहती है, लेकिन आज जुस्को की बिजली सेवा में भी बड़ी चूक हो गयी. कदमा थाना के पास जीटी हॉस्टल की ओर सड़क पर एक भैंस की बिजली की करंट लगने से मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि भैंस वहां चरने आयी थी. वह चरते हुए बिजली के खंभे से सट गयी, जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. इसकी सूचना दी गयी, लेकिन देर शाम तक भैंस के शव को उठाया नहीं जा सका था.

दूसरी ओर, भुइयांडीह ग्वाला बस्ती में हाइटेंशन की चपेट में आने से एक गाय और एक भैंस की मंगलवार को मौत हो गयी थी. इस घटना के बाद जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय की पहल पर सभी पीड़ित लोगों को मुआवजा दिलाया गया क्योंकि सारे लोगों का मवेशियों के भरोसे ही आजीविका चलती थी. उपायुक्त से पूर्व मंत्री सरयू राय ने बातचीत की, जिसके बाद सभी पीड़ित परिवार के लोगों को 20-20 हजार रुपये मुआवजा के तौर पर दिया गया. इस मौके पर भाजमो के नेता अजय सिन्हा, राजीव चौहान, मनोज सिंह उज्जैन समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version