रविवार को उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सेना के एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. सूत्रों के अनुसार मूल रूप से मध्यप्रदेश के मुरैना निवासी सिपाही सतेंद्र कुमार तोमर ने खुद को गोली मार ली.
घटना के समय वह बांदीपोरा में 14 आरआर कैंप में ड्यूटी पर तैनात थे. फायरिंग की आवाज सुनते ही साथी जवान उनकी ओर दौड़ पड़े. मौके पर पहुंचे जवानों ने उन्हें खून से लथपथ पाया. इसके बाद उन्हें सेना के अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
इस बारें में एक पुलिस अधिकारी ने उक्त घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच की जा रही है.
अधिकारी ने कहा कि यह पता लगाया जा रहा है कि जवान ने ऐसा कदम क्यों उठाया