अभी पूरा देश बॉलिवुड अभिनेता इरफान के जाने की खबर से उभरा भी नहीं पाया था कि सबसे चहिते और चार्मिन स्टार ऋषि कपूर ने भी सबको अलविदा कह दिया। उनके जाने की खबर आते ही पूरे बॉलिवुड जगत सदमें में आ गया और यह देश के लिए भी बड़ा झटका था। सोशल मीडिया पर अमिताभ के इस ट्वीट के सामने आते ही फैंस और सितारों ने श्रद्धांजलि देना और शोक जाहिर करना शुरू कर दिया है।

अमिताभ बच्चन ने आज (30 अप्रैल) की सुबह नौ बजकर 32 मिनट पर ट्वीट किया। अमिताभ ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘ वो चले गए.. ऋषि कपूर… वो चले गए.. उनका निधन हो गया। मैं टूट गया हूं।’

 बता दें कि मंगलवार को तबीयत बिगड़ने के बाद ऋषि को मुंबई के एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था।  उस वक्त रणधीर कपूर ने कहा था, ”वह अस्पताल में हैं और कैंसर से जूझ रहे हैं। उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।’ याद दिला दें कि इससे पहले फरवरी महीने में भी ऋषि कपूर को दो बार अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका था।

डॉक्टर्स ने बताया, आखिरी वक्त तक एंटरटेन करते रहे ऋषि कपूर

बॉलिवुड ऐक्टर ऋषि कपूर की मौत की खबर ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। उनके परिवार की तरफ से जारी किए गए एक स्टेटमेंट में सामने आया कि उनके डॉक्टर्स ने बताया कि आखिरी वक्त तक उन्होंने सबका मनोरंजन किया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version