जमशेदपुर : पूरे देश में लॉकडाउन है. कोरोना वायरस के खतरे के बीच भी लोग डिप्रेशन का शिकार लगातार हो रहे है. इसको देखते हुए जमशेदपुर में भी कई लोग लगातार डिप्रेशन के शिकार हो रहे है. यहीं वजह है कि जमशेदपुर में काफी आत्महत्याएं भी हो रही है. इस कड़ी में जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र के भाटिया बस्ती अशोक पथ निवासी रामचरण गुप्ता के 28 वर्षीय अमित कुमार गुप्ता ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि वह घर में रात के वक्त सोने गया. अपने कमरे में वह सोने गया, लेकिन सुबह में उसका दरवाजा नहीं खुला

लोगों ने दरवाजा खुलाने का प्रयास किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पायी. इसके बाद खिड़की से लोगों ने देखा तो पाया कि अमित फांसी के सहारे लटक रहा है. तत्काल लोगों ने दरवाजा तोड़कर खोला. तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. सूचना तत्काल पुलिस को दी गयी. पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया. उसके पिता ने बताया कि लड़का का कटिहार की कोई लड़की के साथ फेसबुक पर दोस्ती हुई थी और उससे बात करता था. उसके बाद क्या हुआ मालूम नहीं है. वैसे वह कोयला ढोने का काम करता था. उसको आठ माह से कोई काम नहीं मिल रहा था, जिस कारण भी वह आत्महत्या कर सकता है. पुलिस परिजनों से बातचीत करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version