जमशेदपुर : जमशेदपुर के एमजीएम मेडिकल कालेज के वायरोलॉजी लैब में मंगलवार को कुल 107 सैंपल की जांच हुई और सभी रिपोर्ट निगेटिव आया है। इस तरह से कोल्हान के ग्रीन जोन में बने रहने का रिकार्ड बरकरार है। दूसरी ओर कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए प्रशासन व सर्विलांस विभाग की ओर से लगातार गाइडलाइन के अनुसार संदिग्ध मरीजों को क्वेरेंटाइन, आइसोलेशन वार्ड में एडमिट करने की प्रक्रिया चल रही है। जिला सर्विलांस विभाग की ओर से मंगलवार को 19 सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। इस तरह से अब तक जिले के 661 सैंपल जांच के लिए भेजा गया है जिसमें से 630 की रिपोर्ट आ गई है और सभी रिपोर्ट निगेटिव है। हालांकि 31 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। दूसरी ओर, कदमा में ओड़िसा से जमशेदपुर जा रहे 13 मजदूरों को कदमा के टोल ब्रिज में पकड़ लिया गया। इन सारे लोगों को कदमा के ही क्वारंटाइन सेन्टर में रखा गया है। इसी तरह सोनारी कुम्हारपाड़ा से मेडिकल टीम ने एक व्यक्ति को पकड़ा है जो दिल्ली से जमशेदपुर सीमा तक किसी तरह आ गया और फिर जमशेदपुर में पुआल की एक गाड़ी पर सवार होकर इंट्री कर गया। स्थानीय लोगों ने इसकी जब शिकायत की तो टीम यहां पहुँची और उसको पकड़ लिया गया।
जमशेदपुर : दिल्ली से पुआल गाड़ी में बैठकर सोनारी पहुँचे व्यक्ति को पकड़ा गया
Previous Articleकेंद्रीय कानून नहीं लाने के विरोध में कोल्हान के चिकित्सक गोलबंद
Related Posts
Add A Comment