चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की विरदह पंचायत के ढेंगाम गांव के काजू जंगल में काजू तोड़ने गई गांव की महिलाओं को जुगितोपा पंचायत के सालवाडीह गांव के ग्रामीणों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया. बुधवार को महिलाओं ने थाना पहुंचकर आवेदन देकर मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है. गांव के महिलाओं ने बताया कि मंगलवार को वे सभी अपने काजू जंगल में काजू तोड़ने पहुंची तो जंगल में पहले से मौजूद सालवाडीह के महिला और पुरुषों ने उनके साथ मारपीट की. इस घटना में गंगा नायक के हाथ पर और सविता नायक को डंडे से पीटकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया है. महिलाओं ने बताया कि वहां से सभी किसी तरह भाग निकली परंतु उक्त लोगों ने सोनाली नायक और सविता नायक को पकड़कर सालवाडीह ले गये. ग्रामीणों ने इसकी सुचना बीडीओ और थाना प्रभारी को दी. सूचना पाकर पुलिस गांव पहुंच कर दोनों महिलाओं को मुक्त कराया. मारपीट करने के खिलाफ बुधवार को ढेंगाम गांव की महिला गंगा नायक, सोनाली नायक, छवि रानी नायक, सविता नायक, सकुंतला नायक, खुकिमनी नायक, पूजा नायक समेत अन्य महिलायें थाना पहुंचकर सालवाडीह के चांद मांडी और देवा मांडी समेत अन्य महिला और पुरुष द्वारा मारपीट करने के खिलाफ जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है.