जामताड़ा। जामताड़ा जिले में अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ चुका है कि वे अब खुलेआम पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। बीते कुछ दिनों में हुई लगातार आपराधिक घटनाओं ने जिले की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अपराधियों के बेखौफ हौसले से आम लोग और व्यापारी दहशत में हैं। दो दिन पहले जामताड़ा के कायस्थपाड़ा स्थित बालाजी ज्वेलर्स में लूट के इरादे से चार हथियारबंद नकाबपोश अपराधियों ने दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दिया। अपराधियों ने दुकान मालिक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया और ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। इस सनसनीखेज घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
इस गोलीकांड के विरोध में गुरुवार को जामताड़ा और मिहिजाम के स्वर्ण व्यवसायियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे और पुलिस से सुरक्षा की मांग की। व्यापारियों का कहना था कि लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से वे खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। हालांकि, पुलिस अभी इस घटना का खुलासा भी नहीं कर पाई थी कि अपराधियों ने एक और बड़ी वारदात को अंजाम देकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए। शुक्रवार देर रात मिहिजाम स्टेशन रोड स्थित सिरडी ज्वेलर्स में अज्ञात चोरों के गिरोह ने दीवार काटकर दुकान में सेंधमारी की। चोरों ने तिजोरी के ताले काटकर लाखों रुपये के सोने-चांदी के गहनों की चोरी कर ली। यह दुकान शिव कुमार प्रसाद की बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही मिहिजाम थाना प्रभारी विवेकानंद दूबे दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जामताड़ा से फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को बुलाया गया है, वहीं चित्तरंजन आरपीएफ का डॉग स्क्वॉड ‘फिगो’ भी जांच में जुटा हुआ है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। थाना प्रभारी विवेकानंद दूबे ने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं को लेकर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी सामने आई हैं। जन सेवा पार्टी के राकेश लाल और भाजपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष सुमित शरण ने पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अपराधी लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे हैं और आम जनता व व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस को ठोस और प्रभावी कदम उठाने की जरूरत है। लगातार गोलीकांड, लूट और चोरी की घटनाओं ने जामताड़ा–मिहिजाम क्षेत्र की कानून-व्यवस्था को कटघरे में खड़ा कर दिया है। अब देखना यह होगा कि पुलिस कब तक इन बेखौफ अपराधियों पर नकेल कस पाती है, या फिर अपराधियों का आतंक यूं ही जारी रहेगा।

