कोरोना वायरस को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर पलटवार किया है। अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोरोनावायरस से लड़ने के भारत के प्रयासों की घरेलू और विश्व स्तर पर प्रशंसा की जा रही है। कोवड-19 को हराने के लिए 130 करोड़ भारतीय एकजुट हैं। फिर भी, कांग्रेस इसपर गंदी राजनीति कर रही है। यह राष्ट्रहित के बारे में सोचने और लोगों को गुमराह करना बंद करने का समय है।