एजेंसी
लंदन। कोरोना वायरस महामारी के कारण विंबलडन 2020 को रद्द किया जा चुका है, लेकिन इसके आयोजक आल इंग्लैंड क्लब को बीमा के रूप में 10 करोड़ पाउंड मिलने की संभावना है। रिपोर्ट के अनुसार, विंबलडन प्रमुखों को बीमा के उस खंड को देखना होगा, जो संक्रामक रोगों को कवर करता है, जिसकी कीमत 10 करोड़ पाउंड यानी 947 करोड़ रुपये के बराबर है। क्लब ने कहा कि वह एक साथ उन दावा को करने की प्रक्रिया में है, जिससे इस टूर्नमेंट के आयोजकों को मोटी रकम बीमा के तौर पर मिले। विंबलडन चैम्पियनशिप-2020 को आधिकारिक तौर पर रद्द कर दिया गया है। एईएलटीसी ने कहा कि यह टूर्नमेंट अब 28 जून से 11 जुलाई, 2021 के बीच आयोजित किया जायेगा।