भारतीय मूल के डॉक्टर दंपती ने कोरोना महामारी को देखते हुए निजी सुरक्षा उपकरण (पीपीई) की कमी और उसके इस्तेमाल के लिए अस्पष्ट दिशानिर्देश के खिलाफ ब्रिटेन सरकार के खिलाफ केस दर्ज कराया है। गौरतलब है कि ब्रिटेन में काफी तेजी से कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं। डॉ. निशांत जोशी और उनकी गर्भवती पत्नी डॉ. मीनल विज ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रकाशित पीपीई दिशानिर्देश की वैधता को चुनौती दी है। दोनों का कहना है कि उन्हें कोरोना मरीजों के संपर्क में आना पड़ता है। जबकि मौजूदा पीपीई दिशानिर्देश और उनकी उपलब्धता पर्याप्त नहीं है। हर बार जब स्वास्थ्यकर्मी संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती होता है तो वह हमारे दोस्त, परिवार और सहकर्मियों के लिए कष्टकर होता है। इससे पूरे कार्यबल का मनोबल टूटता है। दंपती ने कहा, हम नीति बनाने वालों की जिम्मेदारी तय करने की मांग करते हैं। हम जरूरत पड़ने पर आपके और आपके परिवार के लिए खड़े रहते हैं। इसलिए सरकार हमारी सुरक्षा करे ताकि हम आपकी सुरक्षा कर सकें

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version