किशनगंज- बिहार में किशनगंज जिले के कोचाधामन विधान सभा क्षेत्र से जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के विधायक मुजाहिद आलम को जान से मारने की धमकी दी गयी है।
पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने आज यहां बताया कि विधायक मुजाहिद आलम के नाम से एक व्यक्ति व्हाटसग्रुप बनाकर उन्हें आपत्तिजनक बातें पोस्ट कर रहा था। इसके बाद ग्रुप में ऑडियो मेसज भेज कर वह गाली-गलौज करने लगा और विधायक को जान से मारने की धमकी दी। उक्त ग्रुप में कई एडमिन भी हैं। ग्रुप का नाम में भी अपशब्द लगाया गया था जिसमे उनकी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर लगाई गयी थी। यह सोची समझी साजिश का नतीजा है। बिना अनुमति का ग्रुप में जोड़ना भारतीय दंड संहिता के अतिरिक्त आईटी एक्ट का उल्लंघन और जो दंडनीय अपराध की श्रेणी में हैं
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले को लेकर विधायक के सहायक इंतसार आलम के लिखित आवदेन पर नगर थाना में मामला दर्ज किया गया है। ग्रुप की प्रतिलिपि भी मिली है जिसके आधार पर मामले की जांच की जा रही है